
चौहान ने डाबरी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई है। सरकार का प्रयास है कि आरक्षण के मामले में कोई छेड़छाड़ नहीं करने दी जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान विकास योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार अब विकास को ही प्रमुख एजेंडा मानते हुए काम कर रही है, लेकिन यह कांग्रेस के लोगों को रास नहीं आ रहा है और उसके नेता सिर्फ विरोध करने के लिए ही विरोध कर रहे हैं।