
शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़कर तैयारी कर रहे इन छात्रों ने गोले का मंदिर से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। रैली के दौरान छात्रों ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया रोड पर चक्काजाम किया। चक्काजाम के दौरान छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। मप्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसपी ऑफिस से कुछ ही दूर स्थित चौराहे पर हो रहे जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन छात्रों ने जाम खोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद सीएसपी शैलेन्द्र जादौन भारी पुलिस बल के साथ जाम खुलवाने पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्रों ने जाम खोला। इसके बाद छात्र यहां से आगे बढ़ गए और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां पर एसडीएम विनोद सिंह ने कलेक्टर की ओर से छात्रों से ज्ञापन लिया।
मंगलवार तक मांग मानें, नहीं तो कोचिंग संस्थान कराएंगे बंद
ज्ञापन में छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे शहर के तमाम कोचिंग संस्थान बंद करा देंगे और अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे।