मप्र में अनपढ़ महिलाओं से ठगी, जालसाज दंपत्ति फरार

Bhopal Samachar
सिहोरा। माइक्रो फाइनेन्स कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर गाँव की महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आये है जिसमे गांव की ही एक महिला ने पति के साथ मिलकर गाँव की आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाओं के साथ लोन दिलाने का झांसा देकर रूपये और नकदी जेवर भी लेकर फरार हो गयी । गाँव की इन महिलाओ को जानकारी तब लगी जब अलग अलग माइक्रो बैंक वाले वसूली करने इनके घर आने लगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गेंदा बाई पति गंगाराम यादव 45 वर्ष गांव की महिलाओं को माइक्रो फाइनेन्स (चिटफंड) कम्पनियों से लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनसे वोटर आईडी,आधार कार्ड ,और फोटो लेकर फर्जी तरीके से पति-पत्नी की फ़ोटो को फोटोशॉप से बनाकर उनके नाम का लोन निकलवा ली । जबकि कुछ महिलाओं सेे उधार बोलकर ले लेती थी । जिसकी शिकार संजो बाई पति राकेश पटेल के 4 हजार ,जानकी पति चन्द्रिका पटेल, गुलाब बाई पति कैलाश पटेल केे 10हजार क्रांति बाई पति राजेन्द्र पटेल 4 हजार मधुबाई पति विनोद पटेल के 23 हजार पुष्पलता गोविन्द पटेल, गिरजा नन्दीलाल पटेल  सुमता बाई लोधी के 22हजार 5सौ लोटो बाई के 6 हजार ले कर चली गयी जबकि अंजो बाई से सोने और चांदी के जेवर मांग कर ले गयी साथ ही पचास हजार रूपये भी अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फ़ंसा कर ले गयी है इन महिलाओ के सहित आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाये इस महिला की ठगी का शिकार हुयी हैं जिनसे गेंदा बाई ने लोन का पैसा तो लेकर ही गई साथ ही झांसा देकर इन महिलाओं से लाखों रुपये के जेवर और नकदी भी लेकर चंपत हो गई है ठगी की शिकार इन महिलाओं ने बताया कि रूपये और जेवर लेने के बाद गेंदा बाई ने रातों रात अपना मकान बेचकर चली गयी जिसका इन महिलाओं को कुछ पता नही।

बीड़ी मजदूरी करके परिवार चलाती हैं महिलाएं 
ठगी की शिकार सभी महिलाएं मजदूरी करके और बीड़ी बनाकर परिवार का भरण पोषण करती हैं और इनके परिवार के पास कोई भी आय का साधन नही है जिससे इनका परिवार चल सके जबकि लोन देने वाली कम्पनी भी लोन की वसूली करने इनको घर पर ताला बंदी करने धमका रहे हैं ऐसे में इन लोगों के पास इन कंपनियों का पैसा चुकाने के लिये कोई इंतजाम नही है ।

विधवा को भी नही बख्सा
श्यामा बाई कोरी(45वर्ष) ने बताया की उसके पति सुखदेव की कुछ वर्षों पहले मृत्यु हो गयी है और छोटे छोटे बच्चे हैं न तो इस महिला के पास जमीन है और न ही परिवार में कोई और कमाने वाला है जबकि यह महिला खुद बीड़ी मजदूरी करके बच्चों का भरण पोषण करती है।

रातों-रात गायब हो गए ठग दम्पति 
गेंदा बाई और उसके पति गंगाराम कोरी पिछले काफी समय से गाँव की महिलाओं को चिटफंड कम्पनी से रुपये लोन में दिलवाते थे और इनके पास सभी के आईडी कार्ड और फ़ोटो हो गए जिसके बाद इन्होंने इन महिलाओ के नाम पैसा ले लिया और झूठा झांसा देकर कर इन औरतों से नकद रुपए एवम् लाखों के जेवर लेने के बाद ठग पति पत्नी गुपचुप तरीके से अपना मकान बेच कर रातों रात गाँव से गायब हो गए जिसका इन गाँव वालों को कुछ पता नही।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!