JABALPUR। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित राइट टाउन समाधान अस्पताल के पास रहने वाले एक बड़े कारोबारी के घर में सोमवार की सुबह 9.30 बजे फैशनेबल लिबास में पहुंचे युवक-युवती ने लूटपाट शुरू कर दी। आरोपियों ने पता पूछने के बहाने से व्यापारी की बहू से दरवाजा खुलवाया और अचानक हमला कर दिया लेकिन महिला ने लुटेरों का मुकाबला शुरू कर दिया। छीनाझपटी के दौरान महिला बुरी तरह घायल हो गई लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी जिसके कारण लुटेरों को खाली हाथ भागना पड़ गया।
नेपियर टाउन डकैती कांड के बाद राइट टाउन जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। फिलहाल अज्ञात युवक-युवती के खिलाफ पुलिस ने सशस्त्र लूट का अपराध दर्ज कर जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर विस्तृत छानबीन शुरू कर दी है।
SAMADHAN HOSPITAL के पास रहने वाले कपड़ा व्यापारी NARENDRA JAIN की बहू SURABHI JAIN ने बताया कि सोमवार की सुबह वह मंदिर से लौटकर किचन में सब्जी काट रही थी। उसके पति और बच्चे ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान करीब 9.30 बजे उसे आहट मिली और वह सब्जी वाला चाकू हाथ में लिए हुए ही ड्राइंग रूम में पहुंची तो जींस-टीशर्ट के साथ हाथ में ग्लब्स पहने हुए एक युवक और युवती खड़े हुए थे। बिना घंटी और आवाज दिए घर में घुसने वाले युवक-युवती ने सुरभि के पूछने से पहले ही सिन्हा अंकल का पता पूछा लेकिन सुरभि ने सिन्हा अंकल के बारे में कोई भी जानकारी न होने की बात कहते हुए घर से बाहर जाने के लिए कहा।
अगले ही पल युवक तेजी से सुरभि के पास पहुंचा और उनका मुंह दबा लिया। युवती उनके गले से सोने की चेन तोड़ने का प्रयास करने लगी। सुरभि ने बचने के लिए सब्जी काटने वाला चाकू से लड़की पर हमला किया तो युवक ने चाकू छीनकर उसकी कोहनी और कलाई में दो-तीन प्रहार किए। जिसके बाद सुरभि ने दोनों को धक्का दिया और चिल्लाते हुए ऊपरी मंजिल की तरफ भागने लगी लेकिन दोनों ने उसे एक बार फिर पकड़कर नीचे की तरफ खींचना शुरू कर दिया। सीढ़ियों पर बाल्टी रखी हुई थी जिसे उठाकर सुरभि ने दोनों को मारते हुए पति के पास पहुंच गई। पति के साथ सुरभि जब नीचे लौटी तब तक लुटेरे भाग चुके थे।
कैमरों से जुटाए जा रहे सबूत
लार्डगंज थाना प्रभारी सुशील चौहान के अनुसार नरेन्द्र जैन के घर में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। लेकिन आसपास के अस्पताल, घरों और दुकानों में लगे कई कैमरों से वीडियो फूटेज निकालकर आरोपियों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रहीं हैं। फिलहाल अज्ञात युवक-युवती के खिलाफ धारा 394, 450 का अपराध दर्ज कर पूरे प्रकरण की विस्तृत छानबीन की जा रही है।