जोधपुर। नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम अब कानून को ही कटघरे में खड़ा करने पर उतारु हो गए हैं। जोधपुर कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होते वक्त आसाराम ने अपना दुखड़ा सुनाया और देश के कानून पर अजीबो-गरीब आरोप लगाया।
आसाराम ने कहा कि कानून अंधा है और यहां किसी को भी पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है। आसाराम ने कहा कि मात्र एक लड़की की वजह से लाखों लोग परेशान हो रहे हैं।
अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आसराम ने कहा कि महज एक लड़की की वजह से उनकी दूसरी बेटियां दुखी हो रही हैं। आसाराम ने जेल प्रशासन पर अंगुली उठायी और कहा कि जब मैं जेल आया था तो मुझे सिर्फ दो बीमारियां थी लेकिन जेल की हवा की वजह से मुझे 6 और बीमारियां हो गई हैं।
आसाराम ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं, मेरा जैमर की वजह से इलाज नहीं हो सकता है। जब डॉक्टरों ने ही हाथ खड़े कर दिए तो जाहिर है अब उपचार भी नही हो सकता है। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं।