नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि गांधी परिवार के पास मोदी जी के बारे में ‘कुछ राज हैं’ और इसी कारण वह गांधी परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। ये बात केजरीवाल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट करके बयां की।
केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट किया, सूत्रों के मुताबिक, गांधी परिवार के पास मोदी का एक ऐसा राज है, जिस कारण पीएम मोदी गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा पाएंगे, लिहाजा वह उनसे डरते हैं।’
इसके बाद मोदी के समर्थकों ने केजरीवाल को जमकर टारगेट करना शुरू कर दिया। पीएम मोदी पर केजरीवाल के जवाब में एक मोदी समर्थक का ट्विट आया…कि सर आप तो इनकम-टैक्स विभाग में चपरासी थे, आपने झूठ क्यों बोला कि आप कमिश्नर थे! और अपना IIT-JEE रैंक भी बताये। केजरीवाल के एक ट्विट के बाद आप बीजेपी-शाषित राज्यो में ही क्यों रायता फैला रहे हैं? कांग्रेस से परदे के पीछे का कोई गठबंधन?
केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की ‘हिम्मत नहीं’ है और दोनों पार्टियों की ‘भ्रष्टाचार में मिलीभगत’ है।
प्रधानमंत्री की कथित ‘फर्जी’ डिग्री के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि दोनों पार्टियों के बीच ये ‘सांठगांठ’ है कि भाजपा सरकार हेलिकाप्टर मामले में सोनिया गांधी को गिरफ्तार नहीं करेगी और कांग्रेस मोदी की शैक्षणिक योग्यता के मामले को नहीं उठाएगी।केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने अफने बयानों में दूसरे नेताओं के नाम भी लिए। उन्होंने कहा कि इतालवी अदालत के आदेश में सोनिया गांधी, अहमद पटेल, कुछ अधिकारियों तथा कांग्रेस नेताओं के नाम भी हैं लेकिन मोदी में हिम्मत नहीं है सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की। उनसे दो सवाल तक पूछने की हिम्मत नहीं है’।