
अचानक घट रही इन प्रकृतिक घटनाओं से हर कोई व्यक्ति हतप्रभ है। शनिवार को तीन बजे के करीब रुद्रप्रयाग शहर के जयमंडी में बादल फट गया, जिस कारण गदेरे का मलबा बद्रीनाथ हाईवे पर आ गया।
इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मलबे के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड विभाग की मशीने कार्य करने में लगी हुई है। घटना के बाद से पुलिस की टीम मौके पर है और ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले हुए है।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के मदोला गांव में बीती रात बादल फटने से कई खेत तबाह हो गए जबकि पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ऊखीमठ के गौडार और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से काफी क्षति हुई।