
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मप्र कैडर के (2008 बैच) के आईएएस अधिकारी सिबि चक्रवर्ती ने तमिलनाडु में चुनाव के नतीजे आने के दूसरे दिन अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता की न केवल तारीफ की, बल्कि उन्हें फेसबुक पर बधाई भी दी थी।
हालांकि इस बधाई के बाद जब लोगों ने अपने कमेंट व आपत्तियां शेयर कीं तो कलेक्टर ने यह पोस्ट हटा ली थी। बावजूद इसके लोगों ने यह सवाल तक उठा दिए कि क्या कलेक्टर द्वारा व्यक्त किए गए राजनीतिक विचार को सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन न माना जाए।