कांग्रेस को तुरंत बड़ी सर्जरी की जरूरत: दिग्विजय सिंह

भोपाल। चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस में मंथन और बयानों का दौर शुरु हो चुका है। पूरी पार्टी लाइन इस बात को लेकर चिंता में है कि आखिर उनके हार के कारण क्या है? परिणाम के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि क्या कांग्रेस को बड़ी सर्जरी के लिए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये परिणाम निराशाजनक है और यह अनेपक्षित नहीं है। दिग्विजय ने कहा कि पार्टी में सुधार की आवश्यकता है।

Today's results disappointing but not unexpected. We have done enough Introspection shouldn't we go for a Major Surgery ?
‎@digvijaya_28 9:19 PM - 19 May 2016 · Marmagao, India, भारत

दिग्विजय ने कहा कि  ‘चुनावी नतीजे हमारे लिए उत्साहवर्धक नहीं हैं, लेकिन हमें जनता के फैसले का सम्मान करना होता है।’सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने दो महत्वपूर्ण राज्य असम और केरल खो दिए। ‘तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस का गठबंधन कुछ नहीं कर पाया।' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के फैसले का सम्मान करेगी और विपक्ष में बैठकर जनता के लिए काम करेगी। कांग्रेस मुक्त भारत के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पलटकर अपनी ताकत दिखाई है लेकिन मौजूदा हालात चिंता का विषय हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });