
ईशा फाउडेंशन के स्वामी रिजूडा अगले माह मध्यप्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को प्रशिक्षण देंगे। 20-23 जून तक चलने वाले इस योग प्रशिक्षण में स्वामी रिजूडा योग विज्ञान की सांभ मुद्रा के जरिए स्वस्थ रहने के गुर सिखाएंगे। स्वामी रिजूडा बताएंगे कि अफसर अपनी आपा थापी भरी जिंदगी में कौन से योगासन करें जिसमें डायबिटीज, अस्थमा और ब्लड प्रेशर जैसे रोगों से बचा जा सके।
प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने योग प्रशिक्षण के लिए अफसरों से आवेदन मंगाए हैं। इनर इंजीनियरिंग लीडरशिप ट्रेनिंग नाम के इस ट्रेनिंग में अफसरों को वर्क प्रेशर कम करने और योग के जरिए बीमारियों से बचाव के तरीके सिखाए जाएंगे।