
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ हैं। पुलिस ने हर्ष रेसिडेंसी में छापामार कार्रवाई करते हुए फ्लैट से दिल्ली और कोलकाता की दो कॉर्ल गर्ल के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 6 युवकों में पांच दलाल और एक ग्राहक शामिल है। पकड़ी गई दोनों युवतियां पिछले एक हफ्ते से रायपुर में रूकी हुई थी। दोनों युवतियां फ्लाइट से रायपुर पहुंची थी।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवतियों की सप्लाई रायपुर के बड़े होटलों में की जा रही थी। इसके एवज में उन्हें रोजाना 14 हजार रुपए दिए जा रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ्ते रायपुर के ही पुनित इंटरनेशनल होटल से कोलकाता की युवती को गिरफ्तार किया गया था।