झाबुआ में प्यासे पशुपतिनाथ की मौत

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पानी लेने गए एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, झाबुआ के रायपुरिया थाने के बोलासा गांव निवासी पशुपतिनाथ नामक युवक घर के पास बने कुएं से पीने के लिए पानी लेने गया था। कुएं के आसपास दीवार नहीं बनी हुई थी। पानी भरने के दौरान अचानक पशुपतिनाथ का संतुलन बिगड़ा और वो कुएं में गिर गया।उसकी चीखे सुनकर आसपास के लोग कुएं में से युवक को बचाने पहुंचे, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक पशुपतिनाथ की मौत हो चुकी थी। 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। फिलहाल पुलिस ने लोगों के बयानों के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवक की मौत की खबर मिलने के बाद से ही उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });