भोपाल। समस्त अध्यापक जगत के लिये बहुप्रतीक्षित छठवें वेतनमान का गणना पत्रक सरकार द्वारा गत दिवस जारी कर दिया गया है। बिसंगतियों से भरे इस गणना पत्रक का पूरे प्रदेश में अध्यापकों ने बहिष्कार किया है। संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ विसंगतियों से भरे इस आधे अधूरे आदेश की आज होली जलाएगा। अध्यापक संवर्ग के अनुसार इस आदेश में न ही समान वेतन है न ही छठवां वेतनमान।
संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ, शिवपुरी की ओर से धर्मेन्द्र रघुवंशी, राजकुमार सरैया, स्नेह रघुवंषी, गोविन्द अवस्थी, धर्मेन्द्र जैन, संजय भार्गव व प्रदीप अवस्थी ने संयुक्त रूप बताया कि विसंगतियों से भरे इस छठवें वेतनमान के गणना पत्रक के आदेशों को कतई स्वीकार्य नही किया जायेगा। विसंगतियों से भरे इस आदेश को जारी कर अध्यापकों के साथ छलावा किया गया है। प्रथम दृष्टया यह आदेश अस्पष्ट व अपूर्ण है। इसमे न ही समान वेतन है न ही छठवां वेतनमान। आज संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ दोपहर बारह बजे डीईओ कार्यालय के सामने बिसंगतियों से भरे इस गणना पत्रक की होली जलाकर अपना बिरोध प्रकट कर करेगा।
जिसमें अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है अपील करने बालों में अरविन्द सरैया, रामकृष्ण रघुवंषी, भाई राजा करारे, बंदना शर्मा, तनुजा गर्ग, रिजबाना खांन, बीना गोलिया, प्रतिभा गंधर्व, राजबिहारी शर्मा, सुनील वर्मा, यादवेन्द्र चौधरी, बृजेन्द्र भार्गव, आरडी गुप्ता, लक्ष्मी नारायण कुषवाह, प्रदीप नरवरिया, मनमोहन जाटव, जिर्तेन्द्र शर्मा, अविनाष शर्मा, महावीर मुद्गल, महेन्द्र करारे आदि शामिल हैं।