जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 साल की दलित किशोरी को अगवा करने के बाद एक बदमाश ने रात भर बंधक बनाकर दुराचार किया। पीड़िता के अनुसार बदमाश ने विरोध करने पर उसकी आंख में मिर्च पाऊडर झोंक दिया और मुंह बांधकर रात भर अस्मत लूटी। शनिवार की देर रात हुई इस वारदात के बाद रविवार की सुबह उजाला होने पर किशोरी किस तरह बदमाश के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और फिर परिजन उसे पुलिस के पास लेकर पहुंचे।
पाटन पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी शनिवार की रात अपने घर के पास टहल रही थी, तभी गांव का राकेश सेन वहां पहुंचा और अंधेरे का फायदा उठाकर किशोरी को चाकू अड़ाकर समीप के खेत में बनी टपरिया में ले गया।
जहां राकेश ने मिर्च पाऊडर किशोरी की आंख में डाला और फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, इसके बाद रात भर राकेश ने किशोरी के साथ घिनौने कृत्य किए। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी राकेश की तलाश शुरू कर दी है।