अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रचेप तैय्यप एर्दोआन के मुसलमानों और परिवार नियोजन को लेकर दिए गए बयान पर विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने गर्भ निरोधक के खिलाफत करते हुए कहा कि मुस्लिमों को इसका इस्तेमाल बंद करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए। इससे पहले वो कह चुके हैं कि बर्थ कंट्रोल देशद्रोह के समान है।
तुर्की के सरकारी टेलीविजन पर उन्होंने कहा कि मैं खुलेआम यह बात कहता हूं। हम अपने संतानों की संख्या बढ़ाएंगे। किसी भी मुस्लिम परिवार को इस तरह की चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए। ईश्वर के काम में कोई भी दखल नहीं दे सकता। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वो कम से कम तीन बच्चे पैदा करें।
एर्दोआन के इस बयान पर महिला संगठनों और विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनका कहना है राष्ट्रपति इस बात के लिए दबाव नहीं डाल सकते कि किसी महिला को कितने बच्चे पैदा करने चाहिए और किसी परिवार को बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए या नहीं। बता दें कि इससे पहले भी बच्चे पैदा करने को लेकर एरदोन विवादित बयान दे चुके हैं। तब उन्होंने बर्थ कंट्रोल को देशद्रोह के समान बताया था।