अजाक्स सीधी की बैठक सम्पन्न

सीधी। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स - ।श्रश्र।ज्ञै) जिला-सीधी की बैठक दिनांक 12.05.2016 को सायं 07:00 बजे अजाक्स कार्यालय सिविल लाइन सीधी में डाॅ॰ के॰एस॰ नेताम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें भारी संख्या में अजाक्स के लोग, सामाजिक कार्यकार्ता, जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुये। इस अवसर पर धैहनी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम मीटिंग के पूरे समय तक उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष डाॅ॰ नेताम ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुये बताया कि 30 अप्रैल 2016 को माननीय उच्चन्यायालय जबलपुर द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों को मिलने वाली पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है जिसके विरोध में पिछले 04 मई 2016 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों सहित सीधी जिला मुख्यालय में भी अजाक्स द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय शासन के नाम कलेक्टर सीधी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से माॅग की गयी वे इस प्रकार है -

1. राज्य सरकार संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को लोकसभा में आरक्षण बिल पारित करने हेतु अनुरोध किया जावे।   
2. माननीय उच्च न्यायालय निर्णय के विरूद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में शासन द्वारा अपील की जावे जिसकी पैरवी सोलिसीटर जनरल भारत सरकार श्री मुकुल रोहतगी द्वारा की जावे।
3. प्रदेश सरकार द्वारा क्वांटीफाइवल डाटा 10 दिवस में तैयार करवाकर पदोन्नति नियम 2002 के आधार पर पदोन्नति नियम 2016 बनाया जावे।
4. सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलवाकर 2002 से 2016 तक की गई पदोन्नति को निरंतर बनाये रखे जाने हेतु आदेश जारी किये जावें।
     आगे डाॅ॰ नेताम ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय एवं उपरोक्त बिन्दुओं के सम्बंध मे विस्तार से विचार विमर्श करने हेतु अजाक्स के प्रांतीय कार्यालय भोपाल में समस्त जिलाध्यक्षों की दिनांक 0805.2016 को बैठक आयोजित हुयी जिसमें सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये -
1. ग्राम/पंचायत/तहसील/ब्लाक/जिलास्तर पर 10-10 लोगों की कमेटी बनायी जायेगी जो माननीय उच्चन्यायालय के निर्णय के बारे मे समाज एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को यह बतायेगी कि पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किया गया है, उसका प्रभाव सीधी भर्ती में भी पड़ेगा। यह कमेटी लोगों मे आरक्षण बचाओ, देश बचाओ का नारा देेकर आरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण कार्य करेगी।
2. दिनांक 27 एवं 28 मई 2016 को प्रत्येक जिलास्तर पर पुनः धरना एवं ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें एक माह की समय सीमा मे पदोन्नति नियम 2016 बनाने एवं ज्ञापन दिनांक 04 मई 2016 के परिप्रेक्ष्य में उल्ल्ेाखित बिन्दुओं पर कार्यवाही किये जाने हेतु आग्रह किया जायेगा।
3. जनप्रतिनिधियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय से अवगत कराये जायेंगे एवं उनमे आरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य भी किया जायेगा तथा माननीय मुख्यमंत्री को आरक्षण जारी रखने के सम्बंध मे पत्र लिखने हेतु अनुरोध किया जायेगा।
4. अजाक्स के हमारे साथी गण, समाज के सभी लोगों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को पदोन्नति नियम 2016 बनाने एवं अजाक्स के आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा संविधान संशोधन करने हेतु ई-मेल, पोस्ट कार्ड भेजने का कार्य करेंगे।
5. प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी से जन आॅदोलन के लिये तैयार रहने एवं 01 माह का वेतन उच्चतम न्यायालय में एस॰एल॰पी॰ दायर करने हेतु, देेने वावत कहा जायेगा।
6. प्रत्येक जिले में 3-4 लोगों का एक आई॰टी॰सेल गठित की जावेगी जो सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग करने का कार्य करेगी।
7. आगामी 11 एवं 12 जून 2016 को प्रदेश स्तर पर विशाल जन आंदोलन किया जावेगा।

उपरोक्त सभी प्रकार के कार्यों एवं गतिविधियों के लिये तन-मन धन से लगने हेतु लोगों से डाॅ॰ नेताम के द्वारा अपील की गयी। इस अवसर पर धैाहनी विधायक  श्री कुंवर सिंह टेकाम ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सब संगठित होकर इस लड़ाई को लडे़ इस लड़ाई में मै आपके साथ हूॅ। इस आॅदोलन को जन आंदोलन का रूप देने पर भी उन्होने जोर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप कुछ समय के लिये सारे कार्य छोड़कर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ इस कार्य को तन-मन-धन से पूर्ण समर्पण भाव के साथ करे। उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण कोई पेट पालने का साधन नही है बल्कि यह एक भागीदारी है। जिस प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की संख्या लगभग 42 प्रतिशत हों उनका सम्पूर्ण विकास किये बगैर प्रदेश एवं देश के विकास की बात करना बेईमानी होगी। यह एक संवैधानिक व्यवस्था है जिसे हरहाल में जारी रखने की आवश्यकता है, जब तक कि इस समाज में सामाजिक, शैक्षणिक, एवं आर्थिक पिछड़ापन दूर न हो जाय।

बैठक  को डाॅ॰ पी॰के॰ सिंह प्राचार्य, मझौली, हरिलाल वर्मा राजस्व निरीक्षक, मिठाईलाल कोल, एस॰डी॰ओ॰ चुरहट एवं डाॅ॰ एस॰एल॰ रैदास आदि ने भी सम्बोधित किया और अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक में डाॅ॰ आई॰पी॰ प्रजापति, डाॅ॰ व्ही॰के॰ प्रजापति, डाॅ॰ बी॰एस॰ कुशराम, आर॰पी॰ राठिया, आर॰एस॰ दीपांकर, आर॰ एस॰ धुर्वे, आर॰डी॰ चैधरी, श्री त्रिवेणी दास कोल, आर॰डी॰ साकेत, श्रीमती इतरजुआ देवी, सरोज सिंह, सुनीता सिंह, माखनलाल प्रजापति, एल॰बी॰ सिंह, रामनाथ चौधरी, उदयभान सिंह मर्सकोले सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });