चेन्नई। चुनावी मौसम भी अजीब होता है। मतदाताओं की पूछपरख तो होती ही है, नेताओं की करतूतों के खुलासे भी खूब होते हैं। तमिलनाडु में भी ऐसा ही हो रहा है। मतदान से ऐन पहले कुछ नेताओं की डर्टी पिक्चर यानी प्राइवेट पलों के वीडियो सामने आए हैं।
स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि वीडियो में कथिततौर पर डीएमके के उम्मीदवार पेरिय करुप्पन और जगत रक्षगण नजर आ रहे हैं। डीएमके करुणानिधि की पार्टी है, जो पांच साल विपक्ष में रहने के बाद अब सत्ता वापसी की कोशिशों में लगी है।
वीडियो रिलीज होते ही सियासी भूचाल आ गया है। इस मुद्दे पर डीएमके प्रवक्ता ए. सरवणन ने कहा है कि उन्होंने तमिलनाडु में ऐेसी राजनीति आज तक नहीं देखी। बकौल सरवणन, जिस शख्स ने ऐसी गलत वीडियो लोगों को भ्रमित करने के लिए सार्वजनिक की है, उसका पता लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएमके का आरोप यह है कि सत्ताधारी दल एआईएडीएमके ने साजिशन चुनाव से पहले ये वीडियो जारी करवाए हैं। हालांकि अम्मा यानी जयललिला की पार्टी की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं आई है।