
बाड़ी पुलिस के अनुसार बैंक अधिकारी पर घर में घुसकर रेप का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि दुष्कर्म करने और बाद मामले को दबाने के लिए बैंक अधिकारी पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
रेप केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़िता का सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल मुआयना कराया है और आरोपी बैंक अधिकारी की तलाश में जुटी है. पुलिस तक मामला पहुंचने के साथ आरोपी फरार हो गया है।
कागजी खानापूर्ति के बहाने रेप:
पीड़िता के अनुसार लोन की कागजी खानापूर्ति के लिए बैंक मैनेजर घर आया करता था. 3 मई की शाम आठ बजे आरोपी मैनेजर नशे में धुत होकर आया और पीड़िता को घर में अकेली देखकर हवश का शिकार बना डाला. इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया.