नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाने में पुलिस इस तरह से सजग होकर काम करती है की पुलिस ने एक फ्लैट के नौकर के वेरिफिकेशन के लिए आये फॉर्म को सत्यापित कर दिया।
फॉर्म में नौकर के फोटो की जगह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई है। इतना ही नहीं नौकर का नाम भी राहुल गांधी ही है और पिता स्वर्गीय राजीव गांधी का नाम भी लिखा हुुआ है और पता भी 12 तुगलक लेन नई दिल्ली लिखा हुआ है। इसके बावजूद पुलिस ने इस फॉर्म पर बिना किसी जांच के सत्यापित कर मुहर लगा दी।
इंदिरापुरम की एक सोसाइटी एचआरसी प्रोफेशनल में घरेलू सहायकों के लिए उनकी सत्यापन फॉर्म का निरीक्षण चल रहा था। उसी दौरान एक फॉर्म मिला जिसमे राहुल गांधी की फोटो, नाम और पता लिखा हुआ था। AOA स्टॉफ को जैसे ही यह फॉर्म मिला वहां लोगों में हड़कंप मच गया। उस फॉर्म पर बकायदे इंदिरापुरम थाने की मुहर लगी थी। जिसके बाद इसकी शिकायत एसएसपी, एसपी और इंदिरापुरम थाने के इंचार्ज को भी दी गई।