बड़वानी। फेसबुक विवाद में वापस बुलाए गए कलेक्टर अजय गंगवार के बाद प्रभारी कलेक्टर बने बी. कार्तिकेयन की मनमानी वाला समाचार प्रकाश में आ गया। कार्तिकेयन ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत टूर मैनेजर इमरान खान को धमकी देकर खंडवा रेलवे जंक्शन पर रेल को रुकवा दिया। इसके एवज में मैनेजर को 28 हजार 600 रुपए पेनाल्टी जमा करनी पड़ी।
दरअसल, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक ट्रेन खंडवा जंक्शन से 28 मई को 11.30 बजे वैष्णो देवी के लिए रवाना होने वाली थी। इस ट्रेन में खंडवा के 217, खरगोन के 310, हरदा के 94 और बड़वानी के 230 यात्रियों को जाना था, लेकिन इसी बीच बड़वानी के तीर्थयात्रियों की बस खंडवा आते वक्त पानसेमल के पास खराब हो गई और यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में देरी हो गई।
इस मामले की सूचना जैसे ही बड़वानी के प्रभारी कलेक्टर बी कार्तिकेयन को लगी, तो उन्होंने मैनेजर इमरान खान से यात्रियों के पहुंचने तक रेल रुकवाने को कहा। मैनेजर ने जवाब में कहा कि ट्रेन का स्टॉपेज सिर्फ 15 मिनट का है, इससे ज्यादा देर तक ट्रेन नहीं रुक सकती।
यह सुनते ही प्रभारी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन गुस्सेे में आ गए और उन्होंने मैनेजर से कहा कि, यदि बड़वानी के यात्री नहीं गए तो तुम्हें निलंबित करवा दूंगा। ट्रेन यात्रियों को लेकर ही जाएगी।
इससे घबराए मैनेजर ने रेलवे नियमों के मुताबिक ट्रेन को 1 घंटे 10 मिनट तक ट्रेन को खड़ा रखने के लिए 28 हजार 600 रुपए की पेनाल्टी जमा कराई। इसके बाद साढ़े बारह बजे बड़वानी के यात्रियों को लेकर बस खंडवा पहुंची, जिसके दस मिनट बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।