
अशोक कुमार बेन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पदोन्नति में आरक्षण न दिए जाने के हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इस आदेश को निरस्त कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है। अशोक कुमार बेन का कहना है कि जैसे ही सीएम चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई उसके बाद से ही सामान्य जाति संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का सामना करवाने की धमकियां दी जा रही हैं।
अशोक कुमार बेन का कहना है कि वह सरकार को यह बतलाना चाहते हैं कि वह सामान्य जाति संगठनों की धमकियों से न डरें। प्रदेश का पूरा अनुसूचित जाति-जनजाति संगठन सरकार के साथ पहले भी था और भविष्य में भी रहेगा। अशोक कुमार बेन ने कहा कि सीएम चौहान के इस समर्थन में अजाक्स संगठन द्वारा रविवार को राजधानी के सैकेंड स्टॉफ स्थित जयंती मैदान से एक पद यात्रा निकाली जाएगी। यह पद यात्रा आम्बेडकर मैदान पर जाकर समाप्त होगी।