GWALIOR। शिवराज सरकार द्वारा दलितों को पांडित्य कर्म का प्रशिक्षण देकर पुजारी बनाकर पूजा पाठ करवाया जायेगा। जिसका समस्त ब्राह्मण समाज विरोध करता है। यह ब्राह्मण के अस्तित्व पर शिवराज सरकार का वार है जिसे ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। शिवराज सरकार के इस निर्णय के विरोध में समस्त ब्राह्मण समाज कल 25 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेगा।
आंदोलन संयोजक श्याम पाठक ने बताया कि ज्ञापन में यह माँग की जायेगी कि शिवराज सरकार ने यह निर्णय 7 दिन के अंदर वापस नहीं लिया तो पूरे मध्यप्रदेश में ब्राह्मण समाज इसके विरोध में आंदोलन चलायेगा। जिसमें सांकेतिक प्रदर्शन, धरना आंदोलन, भूख हड़ताल की जायेगी।
शिवराज सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मप्र में ब्राह्मण समाज के लगभग सभी संगठन विरोध कर रहे हैं। सभी संगठनों ने अपने अपने स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई है। भार्गव समाज की ओर से आंदोलन 25 मई को है। शुरूआती चरण में यदि सरकार ने निर्णय नहीं बदला तो आने वाले दिनों में सभी समाजदल एकजुट होकर राजधानी में प्रदर्शन कर सकते हैं।