नीमच। यहां प्रख्यात बिल्डर एवं जमीन कारोबारी राजेन्द्र जारौली पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने पहले राजेंद्र के सिर पर पिस्तौल तानी फिर सरिए से उनकी टांगों में वार किए। जब लोगों ने मदद की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायर किए। प्रतीत होता है कि हमलावर राजेन्द्र को मारने नहीं आए थे, परंतु वो कौन थे, क्यों आए थे और क्या करने वाले थे। यह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, शहर के नामी बिल्डर और जमीन कारोबारी राजेन्द्र जारौली जब अपनी शॉप पर खड़े थे, तभी दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और राजेन्द्र जारोली के सिर पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद उनमें से एक ने लोहे की रॉड से एक के बाद जारौली की टांगों पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
जब आसपास के लोगो ने यह घटनाक्रम देखा तो वे उन्हें बचाने पहुंचे। यह देख दोनों हमलावर हवाई फायर करते हुए मौके से भाग निकले। हालांकि, शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे मे यह पूरी वारदात कैद हो गई।
शहर के एक बड़े जमीन कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले ने कारोबारी जगत में दहशत फैला दी है। पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। वहीं, इस हमले को पुलिस पूर्व में राजेन्द्र के बड़े भाई बिल्डर भारत जारौली को मिली धमकियों से जोड़ कर देख रही है।
कुछ माह पहले भारत जारौली को मारने के लिए दो शुटरों को सुपारी दी गई थी, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा भी था। वहीं, एक और अन्य मामले में भी शहर के बड़े जमीन कारोबारी के साथ बेशकीमती मल्टी का भी जारोली विवाद चल रहा है।