भोपाल। बार बालाओं के अश्लील डांस के ठुमके, मंहगी विदेशी शराब की चुस्कियां और उन पर लुटाते नोटों के साथ रेव पार्टी का मजा लेते हुए भोपाल शहर के नामी रईसजादों को पुलिस ने कान्हा फन सिटी पार्क होशंगाबाद रोड से 16 मई 2016 सोमवार देर रात पकड़ा है।
- रंगरेलियां मनाते करोड़पति करोबारी
- ANUPAM CHOUKSEY, OWNER, LN MEDICAL COLLEGE AND JK HOSPITAL
- NITIN AGARWAL, OWNER, SWADESH BUILDERS
- WASIQ HUSAIN, PRESIDENT CREDAI AND OWNER LAKE LAND BUILDERS
- DHARMENDRA KUSHWAHA, FILM PRODUCER
एडिशनल एसपी साउथ भोपाल मयंक अवस्थी ने बताया कि जिस समय पुलिस ने कान्हा फन सिटी पर दबिश दी, उस समय छह बार बालाओं के डांस पर यह सभी रईसजादे ठुमके लगा रहे थे। एडिशनल एसपी के अनुसार पकड़े गए लोगों में
- ये रहे कुल 13 रईसजादे
- धमेन्द्र कुमार गुप्ता पिता नाथुराम गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी ई-7/35 अरेरा कालोनी भोपाल,
- जितेन्द्र अहिरवार पिता चिमाधर अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर 26 पिपरिया खास जिला सागर,
- सोनू तोनकर पिता महेन्द्र तोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नम्बर 103 टापू नगर परदेशीपुरा इंदौर,
- कन्हैयालाल कुशवाहा पिता भाईजी प्रसाद कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी पिपलिया होशंगाबाद,
- सतीश कुमार मुकाती पिता रामप्रसाद मुकाती उम्र 43 वर्ष निवासी ए 439 मीनाल रेसीडेंसी भोपाल,
- अनुपम चौकसे पिता जयनारायण चौकसे उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नम्बर 31 श्यामला हिल्स भोपाल,
- वसी खान पिता एए खान उम्र 49 वर्ष निवासी लेक पर्ल कालोनी गोदरमउ गांधीनगर भोपाल,
- जितेन्द्र पाठक पिता राम सहाय पाठक उम्र 52 वर्ष निवासी एस 9ए सांची अपार्टमेंट शिवाजी नगर भोपाल,
- राहुल श्रीवास पिता भंवरलाल श्रीवास उम्र 34 वर्ष निवासी जे 191 जनता कालोनी ग्यारह नम्बर स्टॉप हबीबगंज भोपाल,
- विजय शर्मा पिता गणेशप्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी 114 श्री टावर जोन 2 एमपी नगर भोपाल,
- राजू ज्ञानचंदानी पिता सुंदर कुमार ज्ञानचंदानी उम्र 48 वर्ष निवासी मकान नम्बर 437 आराधना नगर कमला नगर भोपाल,
- नितिन अग्रवाल पिता विजय कुमार अग्रवाल उम्र 49 निवासी मकान नम्बर एक ग्रीन एवेन्यू चूना भट्टी भोपाल,
- लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिता भरत सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी एचआईजी 1 ओपटेल कुंज राधापुरम् कालोनी मिसरोद भोपाल के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा पुलिस ने मुबंई से बुलाई गई बार डांसर्स श्वेता सिंह, स्वाति सिरोदकर, पिंटाली सेन, शिखा पाठक, पीहू जायसवाल और खुशबू जायसवाल को भी हिरासत में लिया है।
आयोजक के खिलाफ FIR
मिसरोद पुलिस ने कान्हा फन सिटी के मालिक बल्लू पाटिदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की रेड के दौरान बल्लू पाटिदार मौके से भाग गया था।
हवाई जहाज से आईं थीं बाल बालाएं
पकड़ी गई बार डांसर्स ने पुलिस को बताया कि वह लोग कल सोमवार को मुंबई से हवाई जहाज से भोपाल आईं थी। इनको एक रात का पंद्रह हजार रुपए देने की डील थी।
रफादफा करने पुलिस पर दवाब
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के रसूखदारों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर भारी दबाव बनाया गया था। साथ ही आरोपियों के नाम और फोटो मीडिया को नहीं देने के लिए भी पुलिस पर भारी दबाव था।
मीडिया को आॅफर
इस मामले को दबाए रखने के लिए मीडिया को भी आॅफर दिया गया। कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने मामला तो प्रकाशित/प्रसारित किया परंतु इन 13 रईसजादों के नाम पर पहचान को बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा लिया।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
मीडिया को आॅफर
इस मामले को दबाए रखने के लिए मीडिया को भी आॅफर दिया गया। कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने मामला तो प्रकाशित/प्रसारित किया परंतु इन 13 रईसजादों के नाम पर पहचान को बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा लिया।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।