देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार रात बादल फटे। भारी बारिश के कारण एक लड़के की मौत की खबर है। करीब 60 घर तबाह हो गए हैं। चारधाम यात्रा को रोक देना पड़ा है। नशाली, पिथौरागढ़ और कौडिपाड़ इलाकों में बादल फटे। इससे केदारनाथ यात्रा पर जा रहे कई श्रद्धालु रास्तों में ही फंस गए हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश की वॉर्निंग जारी की है।
जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के घनशाली में शुक्रवार से शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है।
बादल फटने से केदारानाथ जाने का रास्ता बंद हो गया है।
गंगोत्री-केदारनाथ सड़क बंद कर दी गई है। इस सड़क का ज्यादातर हिस्सा बह गया है। सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर हैं।
गंगोत्री-केदारनाथ सड़क का 20 मीटर हिस्सा पानी के साथ बह गया है।
भारी बारिश के कारण टिहरी जिले के कई गांवों को भारी नुकसान हुआ है। इसी इलाके में एक लड़के की मौत की खबर है। हालांकि, एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
कौडिपाड़ गांव में बरसाती नाले में पानी आने से आसपास के खेतों को भारी नुकसान हुआ है।
नाले का पानी गांव के खेतों तथा कुछ घरों में घुस गया है, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अगले चार दिन तक राहत नहीं
मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को 4 दिन तक अलर्ट रहने के लिए कहा है। विभाग के मुताबिक, इस दौरान कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
बिलकेश्वर मंदिर चमियारा के पास ही करीब 200 से अधिक यात्री शरण लेने के लिए मजबूर हैं।
सबसे ज्यादा दिक्कत बिजली को लेकर है। ज्यादातर इलाकों में इसकी सप्लाई ठप हो चुकी है। एडमिनिस्ट्रेशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये सप्लाइ बहाल करना है।
सूत्रों के मुताबिक- केंद्र सरकार ने इस बारे में रिपोर्ट तलब की है।