
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिगौडा थाना क्षेत्र ग्राम बिलगाय में सुजान पुत्र मल्थू बंशकार ने गाॅव की ही एक लडकी के साथ दुष्कर्म किया था। घटना को अंजाम देने बाद फरार चल रहा था। बीती शाम 4 मई 2016 को दिगौडा थाना प्रभारी ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। और थाना की बंदीग्रह में बंद कर दिया। रात्रि में अधिक गर्मी होने से थाना पुलिस ने आरोपी को बंदीग्रह से बाहर बैठा दिया। और मौके का फायदा उठाकर आरोपी हथकडी सहित भाग गया।