अशोकनगर। Cooperation Department के Inspector Mahendra Kimar Jain को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने शॉप लाइसेंस रिन्यू करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। अशोकनगर निवासी सोनू साहू को अपनी सोसायटी शॉप का लाइसेंस रिन्यू करवाना था। इस काम के लिए सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार जैन ने सोनू से आठ हजार रुपए बतौर रिश्वत के रूप में मांगे।
शॉप मालिक सोनू ने रिश्वत न देते हुए इस मामले की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में दर्ज करा दी। इस आधार पर लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से इंस्पेक्टर महेंद्र को घूस लेते हुए पकड़ने की घेराबंदी कर ली।
एसपी अमित सिंह के निर्देशन में लोकायुक्त टीम ने फरियादी सोनू को रिश्वत देने के लिए भेजा और जैसे ही इंस्पेक्टर महेंद्र ने अपने हाथों में रुपए पकड़े, तो उसी दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।