
शॉप मालिक सोनू ने रिश्वत न देते हुए इस मामले की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में दर्ज करा दी। इस आधार पर लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से इंस्पेक्टर महेंद्र को घूस लेते हुए पकड़ने की घेराबंदी कर ली।
एसपी अमित सिंह के निर्देशन में लोकायुक्त टीम ने फरियादी सोनू को रिश्वत देने के लिए भेजा और जैसे ही इंस्पेक्टर महेंद्र ने अपने हाथों में रुपए पकड़े, तो उसी दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।