भोपाल। मध्यप्रदेश के अलिराजपुर जिले की काछला ग्राम पंचायत के लोगों को देश के आजाद होने के बाद अब पहली बार बिजली मिली है। इससे उत्साहित ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगते ही उस पर सबसे पहले पीएम मोदी की तस्वीर लगाई और उसे सांकेतिक रूप से जलेबी खिलाई। जिसके बाद जलेबियों को पूरे गांव में प्रसाद के रूप में बांटा गया।
गांव में बिजली नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने कुछ समय पहले पीएम मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी थी। जिस पर पीएमओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एमपी में संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस गांव में बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिससे चिट्ठी लिखे जाने के तीन महीने बाद आखिरकार इस गांव ने भी पहली बार अपने घर को बिजली से रोशन होते देखा।
अब इस गांव में पहली बार सड़क भी बनती नजर आएगी। अधिकारियों की मानें तो सड़क से संबंधित टैंडर दे दिए गए हैं और अब जल्द ही गांव को सड़क के जरिए मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा. साथ ही हॉस्टल आदि की सुविधा भी दी जाएगी।
गुजरात में शामिल करने की थी मांग
आजाद हुए 69 साल बीतने के बावजूद भी बिजली नहीं मिलने से नाराज काछला ग्राम पंचायत के लोगों ने फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चिट्ठी लिखकर अपनी पंचायत को गुजरात को सौंपने की मांग रखी थी।
ग्रामीणों का आरोप था कि 69 साल बीतने पर भी सरकारों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी पंचायत की अनदेखी की है। इस पंचायत के अधीन 5 गांव आते हैं जिनके नाम है काछला, हरोड, चिमटा, धक्कापुरा और घुट है।
ये सभी गांव आपस में सटे हुए हैं। गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे इस गांव में न तो सड़क पहुंचती है और न ही बिजली। यहां संचार और परिवहन के भी साधन नहीं है, ऐसे में ग्रामीण आज तक विकास का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए चिट्ठी में अपने गांव की तुलना गुजरात के एक गांव से भी की थी। उन्होंने लिखा था कि जहां एक ओर हमारे यहां आधारभूत सुविधाएं ही नहीं है वहीं दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर बसा गांव जो गुजरात सीमा में आता है, वहां न सिर्फ बिजली, सड़क, परिवहन आदि की सुविधा है बल्कि मोबाइल टावर तक लगे हुए हैं, जिससे वहां के लोगों को अच्छी संचार सुविधा भी मिलती है।
ये सब देखकर हमें पीड़ा होती है कि हमारी सरकार हमारे लिए क्यों कुछ नहीं करती है। इसलिए ये निवेदन है कि या तो प्रदेश सरकार उन्हें बिजली, सड़क, संचार, परिवहन जैसी सुविधाएं दे और यदि ऐसा संभव नहीं है तो उनकी पंचायत काछला और उसमें आने वाले पांचों गांव को दूसरे राज्य गुजरात में शामिल कर दिया जाए।