बिहार। बिहटा ड्राइपोर्ट से बुधवार को हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यक्रम का उनकी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहिष्कार किया। दरअसल रेल मंत्री ने बिहटा ड्राइपोर्ट से रॉल ऑन रॉल ऑफ़ सेवा का शुभारम्भ किया जिसमे डीआरएम ने सभी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया था।
कार्यक्रम शुरू होने के बाद जैसे ही बिहटा भाजपा के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्त्ता सहित सभी प्रकोष्ठ के नेता कार्यक्रम में पहुंचे उन्हें निराशा हाथ लगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ताओं को ना तो मंच पर जगह दी गई और ना ही मंच के सामने।
उन्होंने बताया कि हमारे रेल मंत्री के कार्यक्रम में मंच पर हमारी जगह राजद के कार्यकर्ताओं को जगह दी गई इसलिए अपनी उपेक्षा देख भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और वहां से चले आये। बिहटा के भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत रेल मंत्री और बिहार के अन्य केंद्रीय मंत्रियों से करने की बात कही।