कान्हा फनसिटी में पहले भी होते रहे हैं अय्याशी के आयोजन !

भोपाल। कान्हा फनसिटी में अय्याशी के आयोजन पहले भी होते रहे हैं, लेकिन पुलिस की नजर उस पर पहली बार पड़ी है। ये खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शहर के रसूखदारों को पकड़ा। अब पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखेगी ताकि इससे पहले रेव पार्टी में शामिल हुए रईसों की तस्वीर सामने आ सके।

टीआई कुंवर सिंह मुकाती के मुताबिक कान्हा फनसिटी में 50 से ज्यादा कमरों का आलीशान होटल करीब चार महीने पहले ही शुरू किया गया है। सोमवार देर रात रेव पार्टी के दौरान तो पुलिस को बल्लू नहीं मिला था, लेकिन मंगलवार सुबह मिसरोद थाने पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे भी इस मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस को पता चला है कि इस होटल में ऐसी पार्टी पहले भी होती रही हैं। इसलिए पुलिस आरोपियों में शामिल कुछ हस्तियों की कॉल डीटेल निकलवा रही है।

पुलिस पर बन रहा दबाव
सोमवार रात पुलिस ने दबिश देते ही सभी आरोपियों के मोबाइल फोन अपनी कस्टडी में ले लिए। मामला रसूखदारों से जुड़ा था, इसलिए उन्हें स्विच ऑफ कर दिया, ताकि कोई बाहरी दबाव न आ सके। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई न करने को लेकर भी पुलिस के पास भी फोन आते रहे।

चेतन पाटीदार का भाई है बल्लू
शहर के बड़े जमींदारों में बल्लू पाटीदार की गिनती होती है। वह बीजेपी नेता चेतन पाटीदार का भाई है। चेतन को कुछ महीने पहले विशेष न्यायाधीश गिरी बाला सिंह की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी। बलात्कार के मामले में बरी हुए चेतन को अदालत ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोपी पाया था।

दस लाख ले लो, सबको छोड़ दो
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में शामिल सभी लोग रसूखदार हैं। मिसरोद थाने में उन्हें छुड़ाने वालों का मजमा लग गया। तभी आरोपियों में से एक ने पुलिस से कहा-साहब, दस लाख रुपए ले लो और सभी को छोड़ दो। इस पर अफसर आग बबूला हो गए और उसे कमरे से बाहर भगा दिया।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });