नईदिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती अब ब्राह्मण वोटर को लुभाने में लग गई हैं। जी हां दलित राजनीति करने वाली मायावती अब ब्राह्मण श्रद्धालुओं को उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ की यात्रा करवाने जा रही हैं।
मायावती ने बलिया में रासरा के विधायक उमाकांत सिंह को यात्रा की जिम्मेदारी दी है। सिंह ने बताया कि, बलिया के रासरा रेलवे स्टेशन से 24 कोच वाली दो ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें एक बार में लगभग 5,000 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की यात्रा, खाने पीने और ठहरने का पूरा प्रबंध वह ही करेंगे।
हाल ही में सिंह ने 4,000 मुस्लिम श्रद्धालुओं को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की यात्रा करवाई थी। इसे सद्भावना यात्रा का नाम दिया गया था। राजनीति के जानकारों का कहना है कि मायावती हिंदू रीति रिवाजों से लगातार दूरी बना के रखती थी, लेकिन इस बार वे जाति आधारित असमानताओं को ध्यान में रखकर केवल दलित वोट पर दांव नहीं खेलना चाहती हैं।