
गौतम नगर पुलिस के अनुसार, रंभा नगर में रहने वाले अमीन को गोली लगने के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमीन ने पुलिस को दिए बयान में अपने ससुर और साले पर गोली मारने का आरोप लगाया है। अमीन ने बताया कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर दोनों के बीच कोर्ट में एक केस चल रहा है। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर उस पर यह जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस ने अमीन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।