लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहां का यह मामला है। यहां एक डीएलबीएल प्राइवेट स्कूल है। स्कूल का मैनेजर ओमप्रकाश बहुत दिनों से कक्षा आठ की एक छात्रा से रेप का मौका ढूंढता था। डीएलबीएल स्कूल का मैनेजर ओमप्रकाश यादव ने पड़ोस के घर की छत पर सो रही आठवीं की छात्रा (14) से दुष्कर्म किया। विरोध पर छात्रा की थप्पड़ों और घूसों से पिटाई की। छात्रा की चीखें सुनकर परिवारीजन पहुंचे तो स्कूल मैनेजर मौके से भाग निकला।
स्कूल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
निगोहां के एसओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की तरफ से एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल मैनेजर मूलरूप से प्रतापगढ़ के फतनपुर पटहकिया गांव का रहने वाला है। करीब पांच साल पहले उसने निगोहां में डीएलबीएल स्कूल खोला था।
स्कूल के पास ही है छात्रा का घर
स्कूल के पास ही छात्रा का घर है। छात्रा का पिता एक गांव में उर्स के मेले में गया था। छात्रा के परिवारीजन मकान के कमरे में सो रहे थे जबकि वह छत पर अकेले सो रही थी। ओमप्रकाश भी स्कूल की छत पर लेटा था। रात करीब 12 बजे वह स्कूल की छत से फांदकर छात्रा के पास पहुंच गया और उससे दुष्कर्म किया। किसी तरह छात्रा ने खुद को आजाद कराया और चीखने लगी। परिवारीजनों व आस-पड़ोस के लोगों की नींद खुल गई। ओमप्रकाश मौके से भाग निकला।
सप्ताह भर से रखे था नजर
छात्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधक करीब सप्ताहभर से उस पर नजर रखे था। स्कूल आते-जाते वह उसे किसी न किसी बहाने से रोकककर बातचीत करता। अक्सर वह छात्रा को छूकर बात करता था।