भोपाल। शहर व्यस्ततम लखेरापुरा बाजार में साडी के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग की वजह से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लखेरापुरा बाजार में आग लगने से हडकंप मच गया। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के पहले स्थानीय व्यापारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन चंद पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड का अमला चार दमकलों के साथ मौके पर पहुंचा। संकरी गलियां और भीड़भाड़ होने की वजह से दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका और फिर किसी तरह आग पर पूरी तरह काबू पाया।
यह दुकान भाजपा नेता नरेश यादव की बताई जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। आग की वजह से 20 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होने का अंदेशा है।