
पुलिस को आरोपियों से पहले माल की तलाश है। पुलिस को इस घटना में गोलू निवासी 60 फीट रोड, सनी और अन्य बदमाशों की भी तलाश है। सनी कहां रहता है, इसकी जानकारी अभी पुलिस को नहीं है। तीन की तलाश में पुलिस की एक टीम भोपाल के आस-पास गई है।
चार से नौकरानी के संबंध!
पुलिस की मानें तो नौकरानी रेणु का बदमाश ने पूरी तरह उपयोग किया। उसे एक टूल बनाकर साजिश रची। उससे कहा था कि हम अच्छा पेमेंट देंगे। नौकरानी की चार युवकों से संबंध की जानकारी लगी है। चारों ने उसे विश्वास में लिया था। नौकरानी ने पूछताछ में दो साल पहले किसी रवि नामक युवक से भी प्रेम संबंध की जानकारी भी दी है।
पूरी तस्दीक से खेल कराया
नौकरानी रेणु कई दिनों से मौका देख रही थी कि घर खाली रहे, लेकिन कोई न कोई घर में रहता था। उसने पूरी बिसात बिछा रखी थी। दो दिन पहले ही जब नितिन की पत्नी अनिता मायके गई तो रेणु को मौका मिल गया। उसने अगले ही दिन धावा बोलने की बात कही। बदमाश आए भी, लेकिन वे रेकी करके चले गए। रेणु को घर का चप्पा-चप्पा पता था।
टैक्स से बचने के लिए नहीं बताया माल
सूत्रों का कहना है कि बदमाश ज्यादा माल ले गए हैं, लेकिन फैक्टरी संचालक नितिन बोथरा पुलिस को बहुत कम रकम बता रहा। उसने अभी तक पुलिस को सही जानकारी नहीं दी है। बोथरा के परिचितों की मानें तो उसने घर में फैक्टरी के लोगों की सैलरी भी रखी हुई थी। साथ ही जवाहरात भी ज्यादा रखे हुए थे।
आरोपी सात भी हो सकते हैं...