नौकरानी को टूल बनाकर की लूट की वारदात

इंदौर। व्यंकटेश नगर में कपड़ा फैक्टरी संचालक के घर दिनदहाड़े लूट की वारदात एक दिन पहले ही होने वाली थी, लेकिन बदमाश फेल हो गए थे। एक दिन पहले वे पूरी तैयारी से आए थे, लेकिन कुछ महिलाओं के बाहर होने के कारण वे घुस नहीं पाए। उन्होंने नौकरानी से चौकीदार के आने-जाने का पूरा टाइम ले लिया था। इस घटना में लिप्त राजनगर निवासी आरोपी दीपक पकड़ा गया है, जबकि 60 फीट रोड निवासी मास्टरमांइड कपिल गैंग समेत फरार है।

पुलिस को आरोपियों से पहले माल की तलाश है। पुलिस को इस घटना में गोलू निवासी 60 फीट रोड, सनी और अन्य बदमाशों की भी तलाश है। सनी कहां रहता है, इसकी जानकारी अभी पुलिस को नहीं है। तीन की तलाश में पुलिस की एक टीम भोपाल के आस-पास गई है।

चार से नौकरानी के संबंध!
पुलिस की मानें तो नौकरानी रेणु का बदमाश ने पूरी तरह उपयोग किया। उसे एक टूल बनाकर साजिश रची। उससे कहा था कि हम अच्छा पेमेंट देंगे। नौकरानी की चार युवकों से संबंध की जानकारी लगी है। चारों ने उसे विश्वास में लिया था। नौकरानी ने पूछताछ में दो साल पहले किसी रवि नामक युवक से भी प्रेम संबंध की जानकारी भी दी है।

पूरी तस्दीक से खेल कराया
नौकरानी रेणु कई दिनों से मौका देख रही थी कि घर खाली रहे, लेकिन कोई न कोई घर में रहता था। उसने पूरी बिसात बिछा रखी थी। दो दिन पहले ही जब नितिन की पत्नी अनिता मायके गई तो रेणु को मौका मिल गया। उसने अगले ही दिन धावा बोलने की बात कही। बदमाश आए भी, लेकिन वे रेकी करके चले गए। रेणु को घर का चप्पा-चप्पा पता था।

टैक्स से बचने के लिए नहीं बताया माल
सूत्रों का कहना है कि बदमाश ज्यादा माल ले गए हैं, लेकिन फैक्टरी संचालक नितिन बोथरा पुलिस को बहुत कम रकम बता रहा। उसने अभी तक पुलिस को सही जानकारी नहीं दी है। बोथरा के परिचितों की मानें तो उसने घर में फैक्टरी के लोगों की सैलरी भी रखी हुई थी। साथ ही जवाहरात भी ज्यादा रखे हुए थे।

आरोपी सात भी हो सकते हैं...
अफसरों की मानें तो उन्हें कई और नाम भी पता चले हैं, लेकिन कुछ नाम उर्फ वाले होने के कारणसंशय है। पुलिस का कहना है कि आरोपी 7 भी हो सकते हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });