
भगत ने कहा था कि यहां कि कलेक्टर सुंदर हैं, हिरोइन हैं। किसी कि नहीं सुनतीं। बस अपने मन की करती हैं। विधायक भगत ने मंत्री केदार कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ दिनों पहले यहां एक आदिवासी विभाग के विधायक आये थे। मेरी उम्र 48 साल हो चुकी है और मैंने आज तक उनकी तरह पागल मंत्री नहीं देखा है।
सरगुजा कलेक्टर का नाम लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से नाराज जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो और पूर्व विधायक गोपाल राम के नेतृत्व में लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।