
हालांकि कांग्रेस ने उनका यह आइडिया रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद अब पीके एक नए फॉर्मूले के साथ सामने आए हैं और उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव जीतना हो तो प्रदेश में किसी बाहरी ब्राम्हण चेहरे को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाए।
प्रशांत के करीबी सूत्रों के अनुसार, पीके ने कांग्रेस को सीएम पद के लिए एक ऐसा ब्राह्मण नेता चुनने को कहा है जो कि बाहरी हो और वोटरों एवं जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश भर सके। प्रशांत की इस श्रेणी में राहुल और प्रियंका सहित करीब पांच नेता फिट बैठते हैं।
कहा जा रहा है कि प्रशांत की नजर राज्य के 13 प्रतिशत ब्राम्हण वोट बैंक पर है। इसके अलावा वो राहुल और प्रियंका का नाम सामने लाकर पार्टी को चुनाव के गंभीर दावेदारों में लाना चाहते हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी कांग्रेस को अन्य दलों की तुलना में ज्यादा भाव मिल रहे हैं और अब यह राज्य में राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गई है।