आदिवासियों के संग नाचे मोदी, नगाड़ा बजाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेघालय दौरे का शनिवार को दूसरा दिन है। शुक्रवार को ही शिलांग पहुंचे पीएम मोदी आज आदिवासियों के बीच पहुंचे और उनके साथ डांस किया।

पीएम मोदी शनिवार सुबह-सुबह मेघालय के पूर्वी खासी जिले में स्थित खासी आदिवासियों के गांव मफलंग पहुंचे। पीएम यहां आदिवासी समुदाय के लोगों से मिले और उनके साथ चाय की चुस्की ली। उन्होंने आदिवासियों के परंपरागत नृत्य पर डांस किया और नगाड़ा भी बजाया। पीएम एलिफेंट फॉल्स भी गए थे। इसके बाद वे मैरी हेल्थ कैथड्रल भी जाएंगे।

पीएम ने ट्रेेन को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क को सुधारने के लिए मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ट्रेनों में भैरबी-सिलचर और जिरिबम-सिलचर यात्री ट्रेनें शामिल हैं जो मिजोरम और मणिपुर को रेल मार्ग की बड़ी लाइन के नक्शे पर लाएंगी, वहीं कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस असम को सीधे जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!