
भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा संचालित कोर्स डीएड.एचआई मध्यप्रदेश में सीधी जिले में गुरुकुल कालेज सीधी को दिया गया है। कालेज द्वारा मनमाने तरीके से फीस ली जा रही है। आरसीआई द्वारा 40000 हजार रखी गई है। पर कॉलेज संचालक द्वारा 55000 हजार लिया जा रहा है। कालेज में कोर्स संचालित है पर कोई पढ़ाने वाला ही नहीं है।
जो गाइड लाइन में होना चाहिए फिर भी कॉलेज को अप्रूवल दे दिया गया। ये स्थिति गुरुकुल कॉलेज के साथ ही नहीं सभी कालेज की है। सत्र 2012 के बाद कोर्स को पैसा लेकर डिग्री देना शुरू हो गया। कॉलेजों की किसी भी स्तर पर जांच नहीं हो रही है।
kamleshwar prasad
9424775381