गुरुकुल कॉलेज में वसूली जा रही है मनमानी फीस

भोपाल। मप्र के सीधी जिले में स्थित गुरुकुल कॉलेज में मनमानी फीस वसूली की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता कमलेश्वर प्रसाद ने इस संदर्भ में कई प्राधिकृत अधिकारियों को इसकी शिकायत की है। शिकायत की एक प्रति भारत के प्रधानमंत्री को भी की गई है। आप खुद पढ़िए क्या लिखा है इस शिकायत में: 

भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा संचालित कोर्स डीएड.एचआई मध्यप्रदेश में सीधी जिले में गुरुकुल कालेज सीधी को दिया गया है। कालेज द्वारा मनमाने तरीके से फीस ली जा रही है। आरसीआई  द्वारा 40000 हजार रखी गई है। पर कॉलेज संचालक द्वारा 55000 हजार लिया जा रहा है। कालेज में कोर्स संचालित है पर कोई पढ़ाने वाला ही नहीं है। 

जो गाइड लाइन में होना चाहिए फिर भी कॉलेज को अप्रूवल दे दिया गया। ये स्थिति गुरुकुल कॉलेज के साथ ही नहीं सभी कालेज की है। सत्र 2012 के बाद कोर्स को पैसा लेकर डिग्री देना शुरू हो गया। कॉलेजों की किसी भी स्तर पर जांच नहीं हो रही है। 

kamleshwar prasad
9424775381

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!