
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर तहसील में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक युवती ने खुद पर केरोसीन डालकर आत्मदाह कर ली. युवती का नाम खुशबू गुप्ता है जो रायसेन की रहने वाली थी, लेकिन पिछले कुछ समय से शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रही थी.
बताया जा रहा है कि कल शाम खुशबू की मां उससे मिलने आई थी और दोनों के बीच किसी बात को लेकर तनाव हुआ था. बात इतनी बढ़ गई थी की खुशबू की मां ने उसे नौकरी छोड़कर वापस साथ चलने के लिए कह दिया, जिससे युवती काफी तनाव में आ गई थी.
शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे खुशबू ने अपने ऊपर केरोसीन डाला और खुद को आग के हवाले कर दिया. चीखने की आवाज सुनकर कमरे में सो रही मां खुशबू के पास पहुंची, इसी बीच मकान मालिक भी वहां आ पहुंचे और जैसे-तैसे आग को बुझाया.
बुरी तरह से झुलसी खुशबू को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शाहपुर थाना पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.