अलीराजपुर। नगरपालिका की प्रभारी सीएमओ आशा ठाकुर ने नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य सफाईकर्मियों पर मारपीट व गाली गलौच का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार की है। जिसमें सीएमओ आशा ने आरोप लगाया कि सफाईकर्मियों ने वेतन न दिए जाने की बात को लेकर पहले तो विवाद किया और फिर अचानक उनसे मारपीट शुरू कर दी।
सीएमओ ने बताया कि किसी तरह से वह बचते बचाते अपने कक्ष में पहुंची और खुद को कक्ष में बंद कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रभारी सीएमओ को कक्ष से बाहर निकला।
इस पूरे मामले में प्रभारी सीएमओ ने अलीराजपुर कोतवाली में एक शिकायत देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों ने भी सीएमओ के खिलाफ थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।