पिता को करंट से बचाने गई बेटी की भी दर्दनाक मौत

सिहोरा। शनिवार की शाम 5 बजे के लगभग खेत की तकाई करने वाले मजदूर को बिजली का करंट लगा जिसे बचाने के लिए पहुंची पुत्री भी करंट की चपेट में आ गयी जिसमे पिता पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली थाना के समधार (चरगवां) में तेजभान सिंह के खेत में तकाई का काम करने वाले मजदूर रोशन लाल (लूला) 45 वर्ष और बेटी सरस्वती (17 वर्ष) की करंट लगने से घटना स्थल पर मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोस के खेत में काम कर रहे लोगों के अनुसार रोशनलाल अपनी बेटी के साथ खेत में झोपडी बना कर उड़द की तकाई का काम करता था । जो शाम 5 बजे शौच के लिए पानी लेकर खेत के बाहर निकलते रोशन लाल कटीले तार को किनारे कर रहा था जिसमे करंट था। जिससे वह करेंट की चपेट में आ गया। 

पिता को करेंट लगा देख पुत्री सरस्वती बचाने के लिए आई जिसके बाद वह भी करेंट की चपेट में आ गयी और घटना के समय ही मौके पर पिता-पुत्री की मौत हो गयी। जबकि जंगली जानवरों एवम् मवेशियों से फसल को बचाने खेत में चारों तरफ से कटीले तार लगा हुआ था। 

हो सकता है फसल बचाने बिछाया गया हो करंट
समधार गाँव के आसपास पहाड़ी इलाका भी है जिससे यह भी हो सकता है की जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से फसल को बचाने खेत के चारों तरफ बाड़ी में करेंट का जाल बिछाया गया हो और खेत में तकाई करने वाले मजदूर ने जिसका ध्यान न दिया हो और करंट की चपेट में आ गया। फिलहाल मझौली पुलिस हादसे के हर एक सूक्ष्म बिन्दुओ की जांच कर घटना की वास्तविकता का पता लगा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!