
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर तीन बजे सिहोरा के चौपड़ा मोहल्ला निवासी दिलीप पिता मुन्ना चक्रवर्ती 18 वर्ष ने मझौली बाईपास में नहर के किनारे छूला के पेड़ से रस्सी बांध कर फांसी लगा ली। जिसके पास से प्रेमिका के लिए पत्र मिला है जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर लाश का पंचनामा बना मामले की जाँच में जुटी।
प्रेमिका के लिए लिखी शायरी
मृतक दिलीप की जेब से प्रेमिका के लिए प्रेम पत्र मिला है जिसमे उसने अपने प्रेमिका के लिए यह शायरी लिखी है।
रहेंगे गुलशन तो बिखरेंगे फूल।
रहेगी जिंदगी तो मिलेंगे जरूर।
साथ पत्र में उसने अपनी प्रेमिका को लव यू लिखकर उसके नाम का शुरूआती अक्षर लिखा है। जिसके बाद पुलिस ने पत्र को बरामद करते हुए जाँच शुरू कर दी है।