
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि भोपाल के हेरिटेज लुक को उभारने के साथ-साथ आधुनिक भोपाल बनाने का काम भी किया जाएगा ताकि भोपाल में ऑड–ईवन जैसी स्थिति न बने।
झील के नीचे दबे शहर को तलाशेगी सरकार
आर्च ब्रिज का भूमि पूजन करते हुए सीएम ने कहा कि भोपाल एक हेरिटेज शहर है और राजा भोज ने इसको बसाया था। उन्होंने कहा कि राजा भोज जैसा टाउन प्लानर कोई नहीं हुआ। उन्होंने वैदिक मंत्र के सूत्रों के आधार पर भोपाल शहर की रचना की थी।
सीएम ने कहा कि वे अब भोपाल के हेरिटेज स्वरूप को उभारना चाहते हैं और इसके इतिहास और पृष्ठभूमि से दुनिया भर को अवगत कराना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पता चला है कि बड़े तालाब के नीचे भी एक नगर छुपा हुआ है जिसको तलाशने का काम सरकार करेगी। सीएम ने कहा कि भोपाल के हेरिटेज स्वरूप को संवारने के लिए जितनी ऐतिहासिक इमारतें हैं उनका संरक्षण किया जाएगा और रानी कमलापति की प्रतिमा लगायी जाएगी।