क्रेडाई का पूर्व अध्यक्ष जालसाजी का आरोपी, जल्द होगी गिरफ्तारी

इंदौर। CREDAI के Ex. STATE PRESIDENT, SANDEEP SHRIVASTAVA के खिलाफ पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद अगली रूपरेखा तैयार करेगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। हीरानगर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

शुक्रवार रात SHUBH-LABH RESIDENCY (शुभ-लाभ रेसीडेंसी) में रहने वाले सीमेंट कंपनी के MANAGER AJIT PINGE और पत्नी विदुला ने संदीप श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव और अमन सहगल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। अंकित संदीप का भानजा है और अमन दोस्त है। तीनों ने एक अन्य बिल्डर के साथ मिलकर हीरानगर में SWASTIK SINGAPORE CITY (स्वास्तिक सिंगापुर सिटी) बनाई। 

पिंगे का आरोप है कि संदीप, अंकित व अमन से उन्होंने 2011 में एक फ्लैट का सौदा किया था, जिसके बदले उन्होंने आरोपियों को 5 लाख रुपए दिए जबकि 8 लाख 30 हजार रुपए फाइनेंस कराए। आरोपियों ने रुपए लेने के बाद भी फ्लैट नाम नहीं किया। जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पिछले साल अक्टूबर में प्रॉपर्टी (जिस फ्लैट का सौदा हुआ था) उसका भौतिक सत्यापन करने पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई दूसरा शख्स रहता है। उसने यह फ्लैट खरीद लिया था। इस पर फाइनेंस कंपनी ने विदुला और अजित को नोटिस भेजे। तब जाकर दंपती को इस बात का पता चला कि उन्होंने जो फ्लैट खरीदा था आरोपियों ने उसे किसी दूसरे को बेच दिया है। पुलिस का कहना है कि संदीप की तलाश कर रहे हैं। उसके खिलाफ सबूत भी इकट्ठा कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });