
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक परवीन खान 34 नरसिंहगढ़, राजगढ़ निवासी है। वह अपने पति मुहाजिद खान का इलाज कराने के लिए भोपाल आई थी। परवीन अपने देवर जुबैर के चर्च गेट, जहांगीराबाद स्थित मकान पर रुकी थी। गुरुवार 19 मई की रात करीब ग्यारह बजे परवीन खान अपने देवर जुबैर के साथ एक नजदीकी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 04 एनवी 7304 से हलालपुरा बस स्टैंड गई थी।
बस स्टैंड से लौटते समय जब वह जिंसी चौराहा पहुंची तो वहां से तेज रफ्तार सरकारी एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 02 केवी 0283 ने परवीन के दो पहिया वाहन में तेज टक्कर मारी। टक्कर लगने से परवीन खान और उनके देवर जुबैर तेजी से जमीन पर जा गिरे। इस हादसे के बाद एंबुलेंस चालक तेजी से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान परवीन खान ने दम तोड़ दिया। वहीं इस एक्सीडेंट में उनके देवर को गंभीर चोटें आई हैं।