इंदौर। शहर के भमोरी इलाके में बदमाशों ने एक स्क्रेप व्यापारी की सरेराह चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी आसानी से फरार हो गए। बताया गया है कि आरोपी लंबे समय से युवक को हत्या की धमकियां दे रहे थे। इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी परंतु आरोपियों के इरादे नहीं बदले और उन्होंने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया।
एडिशनल एसपी राकेश सिंह के मुताबिक, हत्या की यह सनसनीखेज वारदात शहर के भमोरी इलाके की है। जहां मोहम्मद निजाम की पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
निजाम अपनी बाइक पर भमोरी से घर की और जा रहा था, तभी सद्दाम और इमरान ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि, कृष्णबाग कॉलोनी के रहने वाला निजाम स्क्रेप का काम करता था।निजाम ने आरोपी सद्दाम से ब्याज पर रुपए ले रखे थे। इसको लेकर निजाम पर पहले भी हमला हो चुका था।
पुलिस में शिकायत के बाद भी आरोपी धमकी देते थे। बताया जा रहा है की हत्या के कुछ घंटे पहले भी आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकियां दी थीं। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। हत्या के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने सभी आरोपियों में से प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा कर दी है।