उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दलित युवती के साथ ना केवल बंदूक की नौक पर रेप किया गया बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर 2 महीने तक ब्लैकमेल करते हुए मनमानी भी की गई। इसके बाद दलित युवती को दोस्तों के साथ अप्राकृतिक ग्रुप सेक्स करने को कहा गया। युवती ने जब विरोध किया तो अश्लील क्लिपिंग इंटरनेट पर अपलोड कर दी। मामला 2 सम्प्रदायों का होने के कारण भड़क गया। पुलिस ने आरोपी के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
बता दें थाना नागल क्षेत्र के गांव सुभरी निवासी युवती दो माह पहले शौच के लिए खेत में गई थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने तमंचे के बल पर युवती के भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए रेप किया। डरी सहमी युवती ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। इससे आरोपी के हौंसले बढ़ गए और वो लगातार 2 माह तक युवती के साथ मनमानी करता रहा। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना दिया।
पीड़िता का दर्द यहीं जाकर नहीं रुका। आरोपी की हिम्मत बढ़ती गई। उसने युवती से अपने दोस्तों के साथ ग्रुप सेक्स करने की डिमांड की। युवती ने इंकार किया तो उसने अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी। युवती तब भी नहीं मानी तो उसने सचमुच पूरा वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।
जब उसकी क्लिपिंग को गांव वालों ने देखी तो तनाव फ़ैल गया। लोग काफी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया और आरोपी के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल मुख्य आरोपी फरार है और पुलिस उसके तलाश में जुटी है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है।