भोपाल। भोपाल पुलिस के फेरबदल में कोलार थाने के पूर्व टीआई सुदेश तिवारी को छोला मंदिर टीआई बनाया गया है। सुदेश तिवारी इससे पहले लाइन अटैच थे। इसी के साथ भोपाल डीआरपी लाइन में अटैच टीआई रूपेश दुबे को रायसेन जिले के लिए रिलीव कर दिया गया है।
इसके अलावा बैरागढ़ थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर कृपाशंकर सिंह को छोला मंदिर थाना, कोतवाली थाने में पदस्थ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मुन्नलाल दुबे को बिलखिरिया थाना, छोला मंदिर थाने के हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह को हनुमानगंज थाना, हबीबगंज थाने के हेड कांस्टेबल रामप्रकाश पांडे को क्राइम ब्रांच भोपाल और छोलामंदिर थाने के विजय कुमार सिंह को हरिजन कल्याण थाना भेजा गया है। डीआईजी भोपाल रमन सिंह सिकरवार ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।