पैसों के लिए लोगों के साथ सो रही हूं: शर्लिन चोपड़ा

मुंबई। शर्लिन चोपड़ा अपने बेबाक लहजे को लेकरा जानी जातीं हैं। कई बार वे अपने बयानों को लेकर विवादों में भी आ चुकी हैं। शर्लिन अपनी फिल्‍म 'कामसूत्र थ्री-डी' को लेकर चर्चाएं बटोर रही हैं। शर्लिन अपनी निजी जिंदगी पर बयानों को लेकर ए‍क बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्‍होंने कहा है कि अभिनेत्री बनने के सफर में उन्‍होंने बहुत कुछ झेला है।

बता दें कि शर्लिन ने अपनी फिल्‍म 'कामसूत्र थ्री-डी' में बेहद बोल्‍ड सीन किए हैं। शर्लिन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर पहले भी ट्वीट से सबका ध्‍यान खींचा था। उन्होंने ट्वीट किया था 'पैसों के लिए लोगों के साथ सो रही हूं।' शर्लिन ने एक अंग्रेजी अखबार से साक्षात्कार में कहा है कि 19 साल की उम्र में उनको मिस आंध्रा का खिताब मिला और यहीं से उनका मुश्किलों का दौर शुरू हो गया था। 

शर्लिन बताती हैं कि उस समय उन्‍होंने अपनी उम्र से बेहद बड़े आदमी के साथ डेट किया। फिर कुछ दिन बाद उन्‍हें अहसास हुआ कि वो उस आदमी के साथ सिर्फ महंगे तोहफों की वजह से हैं। उसके बाद उन्‍होंने उस व्‍यक्ति से नाता तोड़ दिया और इसी के बाद उन्‍होंने पैसे के लिए किसी के साथ सोने वाला ट्वीट किया था, लेकिन उनके ट्वीट को गलत तरीके से ट्रीट किया गया। शर्लिन ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री को लेकर कहा कि यहां काम के बदले लड़कियों को कई समझौते करने पड़ते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!